• ड्राइवर के शराब के नशे में रहते हुए 150 की स्पीड में धान के खेत में जा घुसी।
रायबरेली : विवादों में रहने वाले यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक मैनेजर तरूण श्रीवास्त रायबरेली के चन्दापुर में तैनात हैं जो पब्लिक का कहना है हर वक्त शराब के नशे में रहते हैं आज ये डियूटी पर आ रहे थे इनकी गाड़ी 150 की स्पीड में धान के खेत में जा घुसी गनीमत रही वहां कोई ग्रामीण खेत में नहीं था नहीं बहुत बड़ी घटना हो सकती थी एक सरकारी कर्मचारी अपनी डियूटी शराब के नशे में कभी भी आम पब्लिक के साथ कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनको तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाये।
Leave a Reply