रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
ग्राम चिराखान मे
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लोक देवता बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव भादवी बीज के उपलक्ष में , रामदेव मित्र मंडल के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
चिराखान – दसाई लाबरिया रोड से उण्डेश्वर महादेव मार्ग पर सार्वजनिक बाबा रामदेव मित्र मंडल के तत्वावधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भण्डारे मे सैकडो श्रृध्दालुओ ने भोजन प्रसादी लाभ लिया।ज्ञात हो की सार्वजनिक बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा पैदल रामदेवरा एवं कावड़ यात्रियों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन सावन माह से किया गया था जिसमे रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों को शिविर में निशुल्क सेवाएं दी जा रही थी।समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए श्रावण एवं भादवा माह में हर वर्ष सैकडो श्रद्धालु यहां से होकर जाते हैं ऐसे में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन, चिकित्सा एवं विश्राम की निशुल्क सेवाएं दी गई जो निरंतर एक माह तक चली रात्रि मे बाबा रामदेव भण्डारा प्रांगण मे भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रिय कलाकारो ने देवलिए रम जाए भवानी आगणीए रम जाए,चोसट जोगणी रे भवानी हल्दी घाटी में समर लड़यो वो चेतक को असवार कठे ये राधा ए गोकुल मे तु हि तु दिखे रे। नगर मे जोगी आया, अजब का रूप बनाया सांवरिया सेठ देदे, मंडकिया रा मालिक देदे, थारे भरियो रे भंडार , टोटो थारे ना पड़े वीरा भात भरण ने लाज्यो, क्या भरोसा है इस जिन्दगी का, साथ देती नहीं है किसी का। हर बात को तुम भुलो मगर ,मां-बाप को तुम मत भुलना जैसे सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी गई।भजनो पर उपस्थित श्रद्धालु व महिलाएं पांडाल में झूमने नाचने लगे भजन संध्या को लेकर बाबा रामदेव जी की झांकी सजाई गई एवं फूलों से बाबा का विशेष श्रंगार कर दरबार सजाया गया इस मौके पर बाबा की अखंड ज्योत भी जलाई गई
इस अवसर पर सरपंच कालुराम भाभर,पप्पु पाटीदार ,हरिनारायण जायसवाल,परमानंद पाटीदार,गोविन्द मुकाती,दिलीप जायसवाल,रमेश चोहान,खेमचन्द जायसवाल,लक्ष्मण वसुनिया,रामकिशन कटारिया,बापुसिह गामड,सरदार गामड,मांगिलाल डामर,दिनेश मेडा,केलाश डामर,दिनेश वसुनिया,सचिव मुकेश निगम,रोजगार सहायक पप्पुलाल यादव सहित ग्रामिण उपस्थित थे