सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.खांसी की दवाई समझकर चूहे मारने की दवा खाने से बीमार युवती ने तोड़ा दम
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- भूलवश चूहे मारने की दवा खाने से एक लड़की की मौत हो गई। जेगला निवासी ने इस संबंध में नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि उसकी पुत्री 28 अगस्त की रात को खांसी की दवाई समझ कर भूलवश घर रखी हुई चूहे मारने वाली दवाई पी ली। इससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। इलाज के लिए उसे देशनोक हॉस्पिटल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर भेज दिया। इलाज के दौराने सोमवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
2.नयाशहर थाना इलाके में जन्मदिन के नाम पर मचाया हुड़दंग, घर जा रहे युवक के साथ की मारपीट
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- शहर के नयाशहर थाना इलाके में युवकों द्वारा देर रात उत्पात कर राहगीरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की सोनगिरी कुआं रोड़ पर कुछ युवक अपने एक साथी का जन्मदिन बीच सड़क पर मनाने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान ये युवक आने जाने वाले राहगीरों से बद्तमीजी कर रहे थे। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। इस दौरान एक युवक अपनी बहन के साथ घर जा रहा था। इन युवकों ने उसकी बाइक रोकी और पीछे बैठी युवती से बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट की। जानकारी मिली है कि इन शरारती युवकों ने अनेक लोगों के साथ बदसलुकी की है। जानकारी मिलने के बाद भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास और देहात अध्यक्ष जसवीर सीवर मौके पर आए और धरना लगा दिया। मौके पर पुलिस भी आई।
3.बीकानेर: पेट्रोल पंप के पास रामदेवरा जा रहे पदयात्री को बाइक सवार ने मारी टक्कर
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- रामदेवरा पैदल जा रहे पदयात्री के बाइक द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आई है। घटना लूणकरणसर में कल रात 10 बजे लक्ष्मी पेट्रोल के पास की है। जहां पर रामदेवरा जा रहे पैदल यात्री की बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। बाइक चालक भी गिरने से घायल हो गया। पैदल यात्रियों की सूचना पर टाइगर फोर्स टीम के मौके पर पहुंचकर दोनो घायलों को निजी वाहन से लुणकनसर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
4.ट्रैक्टर ट्रॉली सहित नहर में गिरे चालक की डूबने से हुई मौत, ट्रॉली में उलझा मिला शव
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ – श्रीगंगानगर के एसएसबी रोड से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर बारहमासी नहर की तरफ जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर चालक सहित बारहमासी नहर के पुल के पास नहर में जा गिरी, जिससे नहर में डूबे चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक का शव नहर से निकलवाकर मोर्चरी में भिजवाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली बाहर निकालने का प्रयास किया। ट्रॉली बाहर निकाली तो ड्राइवर नरेश कुमार इसमें उलझा हुआ मिला। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक नरेश कुमार गांव चार ई छोटी का रहने वाला था और अविवाहित था। उसके परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। वह श्रीगंगानगर में ट्रॉली चलाने का काम करता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
5.रेल पटरी पर मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-रेलवे ट्रेक के पास शव मिलने का मामला सामने आया है। घटना देशनोक-पालना के बीच रेलवे ट्रेक की है। जहां अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते आरपीएफ़ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव ट्रैक पर लहूलुहान हालत में मिला। आशंका जतायी जा रही है कि युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
6.ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस के अनुसार कायम नगर निवासी महबुब पुत्र मोहम्मद ने बताया कि उसका पुत्र अकरम (26) जो कि एक अगस्त को आठ बजे घर से निकला था। उसके बाद सूचना मिली कि छह नंबर फाटक के पास पवनपुरी में ट्रेन की चपेट में आने से उसके पुत्र अकरम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
7.महिलाओं के साथ मारपीट कर भूखंड के कागज ले गए धमकी दी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- गाली-गलौज व मारपीट करना तथा भूखंड के कागजात छीनकर धमकी देने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला देशनोक हरिजन बस्ती निवासी ओमप्रकाश पुत्र गुलाबराम ने देशनोक हरिजन बस्ती निवासी नाथी देवी पत्नी मनीराम, पूरनदान पुत्र मनीराम, लालचंद पुत्र मनीराम, पंकज पुत्र मनीराम के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 10 जून 2024 को शाम को सात आठ बजे आरोपी आये और घर में मौजूद लोगों को गाली-गलौज की। परिवादी ने बताया कि इस दौरान मैं व मेरी पत्नी व दो पुत्रवधू घर पर थी। उक्त लोगों ने हमारे साथ मारपीट की। जिससे हम घबराकर भयभीत हो गए तथा जाते समय हमारे घर में रखे भूखंड के कागजात जबरन ले गये।आरोप है कि जाते समय धमकी दी कि भूखंड हमारा है और हम लेकर रहेंगे। परिवादी ने बताया कि उसे आशंका है कि आरोपी उक्त भूखंड के फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिये है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी
8.घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़, पैसे निकाल ले जाने का आरोप
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ करना, गाली-गलौज कर जेब से पैसे निकाल ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मैयासर निवासी ओमाराम पुत्र दुर्गाराम मेघवाल ने अणखीसर निवासी राजुसिंह पुत्र विजय सिंह व पांच-छह अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान पर आये तथा जाति सूचक गालियां निकाली। वहां पर खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की तथा जाते समय उसकी जेब से पैसे निकाल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
9.विवाहिता ने कुंड में कूदकर किया सुसाइड
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बदनामी के डर से एक विवाहिता ने घर में बने कुंड में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार थाना इलाके के एक गांव के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई पिछले एक साल से विदेश में मजदूरी कर रहा है। छोटे भाई की 25 वर्षीय पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ खाना खाकर रात को घर में सो गई थी। विवाहिता के पास उसका 15 वर्षीय भतीजा भी सोता है। रात को ठंड लगने पर भतीजा उठकर कंबल लेने के लिए घर के अंदर बने कमरे में गया, जहां उसने देखा कि कमरे की लाइट जली हुई थी। विवाहिता के पास एक व्यक्ति और भी बैठा हुआ था, जो उसे देखकर वहां से भाग गया। इस पर 15 वर्षीय भतीजा वापस कमरे में आकर सो गया।
10.बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को लूटा, शराब पिकलाकर मारपीट भी की
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। उसे शराब पिलाई, फिर बुरी तरह से मारपीट कर रुपए छीन लिए। बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग के पास उसके पोते का फोन आने पर वारदात का पता चला। परिजनों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने हुडेरा अगुणा निवासी माणकचंद माली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जिसमें माणकचंद ने बताया कि वह रामचंद्र पार्क के पास स्थित एसबीआई बैंक से रुपए निकालकर अपने गांव पैदल जा रहा था। इसी दौरान प्रकाश पाठशाला के पास पीछे से टैंपो में उसका रिश्तेदार बाबूलाल निवासी बीका का बास रतनगढ़ अपने दो साथी घोटू व एक अन्य के साथ आया। उन्होंने मुझे जबरन टैंपो में डाल लिया और मेगा हाईवे पर स्थित पॉवर हाउस के पास ले गए। जहां पर चाकू की नोंक पर मुझे जबरन शराब पिलाकर मारपीट की और बैंक से निकाले हुए 60 हजार रुपए और जरूरी दस्तावेज छीन लिए। इसके बाद मुझेलेकर संगम टॉवर गए, वहां भी चाकू की नोंक पर जबरदस्ती शराब पिलाई और लात घूंसों से मारपीट कर दी। मैंने टैंपो से भागने का प्रयास किया तो मुझे चाकू मारकर अधमरा कर दिया। आरोपी मुझे मरा समझकर सड़क पर पटककर चले गए। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान पोते का फोन आया। तब परिजनों को घटना का पता चला। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पीडित को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई गिरधारीसिंह को सौंपी है।
11.अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं। मेरी परेशानी की वजह मेरी पत्नी, युवक ने पी लिया जहर
मैं अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हूं। मेरी परेशानी की वजह मेरी पत्नी, उसके बच्चे और मेरे ससुराल पक्ष के लोग हैं। एक तो धोखे से शादी करके मुझे फंसाया उसके बाद रोज लड़ाई झगड़ा करने लगे। अलग-अलग तरह की डिमांड करने लगे। 8 पेज का सुसाइड नोट लिखकर रविन्द्र कुमार मे जहरीला पदार्थ पी लिया। युवक का 15 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला हनुमानगढ़ के जंक्शन के वार्ड 52 झुल्लेलाल मंदिर के पास का है। युवक के पिता दीनदयाल ने बताया कि उसका बेटा 15 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा। अब उसने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जंक्शन पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युवक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जंक्शन जंक्शन थाना थाना। पुलिस बीकानेर जाकर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी। एसआई चुका देवी ने बताया कि दीनदयाल पुत्र उद्धवदास निवासी वार्ड 52 झुल्लेलाल मंदिर के पास जंक्शन ने रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त 2021 को उसके बेटे रविन्द्र कुमार (32) उर्फ रवि पुत्र दीनदयाल की दर्शना सोनी उर्फ दिव्या के साथ शादी हुइ था। दर्शना ने रविन्द्र को यह कहकर शादी की थी कि वह तलाकशुदा है और तुम भी कुंवारे हो। इसलिए उसके साथ शादी कर लो। रविन्द्र ने उसकी बातों पर विश्वास करके शादी कर ली। जब रविन्द्र को पता चला कि दर्शना तलाकशुदा नहीं है, तो रविन्द्र ने एक मामला दर्शना और उसके परिवार के खिलाफ दर्ज करवाया था। एसआई ने बताया कि दर्शना और उसके पिता कृष्ण सोनी, माता ज्ञान दवा, उसका भाई नरेन्द्र सोनी और बहन ममता सोनी ने मिलकर रविन्द्र को परेशान करते थे और नाजायज रुपए की मांग करते थे। रविन्द्र के जो रुपए और सोना पड़ा था। दर्शना और ससुराल वालों ने चोरी कर लिया। रविन्द्र के पास कुछ भी नहीं बचा था। दर्शना उससे नाजायज रुपए की मांग करती थी। उसे डराती धमकाती थी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देती थी। वह उससे हर समय लड़ती झगड़ता रहता थी और कहती थी कि तू मर जा किसी काम का नहीं है। युवक के पिता दीनदयाल ने बताया कि मेरे सामने रविन्द्र को मरने के लिए कई बार कहा। 15 अगस्त 2024 की रात को दर्शना ने रविन्द्र के साथ लड़ाई झगड़ा किया। रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर दर्शना झगड़ा करने लगी। जिससे रविन्द्र सारी रात परेशान रहा और सुबह उसने स्प्रे पी लिया। युवक के पिता दीनदयाल ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को रविन्द्र को महावीर अस्पताल हनुमानगढ़ टाउन ले गए। जहां 5 दिन उसका इलाज चला, लेकिन तबीयत बिगडने के कारण 22 अगस्त 2024 को बीकानेर रेफर कर दिया। जिसे बीकानेर पीबीएम में भर्ती करवाया, जहां 31 अगस्त 2024 को रात करीब पौने 12 बजे रविन्द्र की मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर जाप शुरू कर दी है।


















Leave a Reply