Advertisement

दक्षिण गुजरात उत्पादकता परिषद के नए अध्यक्ष नियुक्त, 26वां उद्घाटन समारोह संपन्न

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज़

दक्षिण गुजरात उत्पादकता परिषद के नए अध्यक्ष नियुक्त, 26वां उद्घाटन समारोह संपन्न

सूरत: दक्षिण गुजरात उत्पादकता परिषद (एसजीपीसी) का 26वां उद्घाटन समारोह हाल ही में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नीरव राणा को परिषद का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

समारोह में पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी अध्यक्ष और वीएनएसजीयू के पूर्व चांसलर प्रेम शारदाजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सूरत के मजदूर नेता नैषध देसाई और डे. श्रम आयुक्त एम.सी. काया भी इस मौके पर मौजूद थे।

नई टीम में आशीष गुजराती उपाध्यक्ष, दिलीप चशवाला दूसरे उपाध्यक्ष, संजय पंजाबी मानद मंत्री और दीपेश शकवाला मानद कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए। नई टीम ने आगामी वर्ष के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करने का संकल्प लिया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष नीरव राणा ने पूर्व अध्यक्ष भद्रेश शाह और मयंक दलाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

समारोह में परिषद के ट्रस्टी और पूर्व अध्यक्षों सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उपाध्यक्ष आशीष गुजराती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया।

नीरव राणा ने एसजीपीसी की कमान संभाली, नई टीम का गठन

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!