सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
गुलाबपुरा में एसीबी की कार्रवाई
घूस के एक लाख रुपए वापस लौटाते एएसआई गिरफ्तार
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा चौकी प्रभारी व सहायक उपनिरीक्षक नेतराम जाट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने रविवार को एक मामले में ली गई ₹5 लाख की घूस पकड़े जाने का डर सताने पर ₹1लाख वापस लौटाते वक्त गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी नेतराम ने एक मामले में घूस में पांच लाख रुपए लेने के बाद दो लाख रुपए और मांगे। ट्रेप होने की शंका होने पर एक लाख रुपए वापस लौटा रहे गुलाबपुरा चौकी प्रभारी व सहायक उपनिरीक्षक नेतराम जाट को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी भीलवाड़ा के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी कि 10 अगस्त को उसका बेटा बिजयनगर से कार से आ रहा था कि रायला के निकट एएसआई नेतराम, चालक रफीक खान व एक अन्य ने उसे रोका। कार की तलाशी के दौरान तीन लाख 60 हजार रुपए की राशि मिली। बेटे ने यह राशि किसी मिलने वाले परिचित से लाने की बात कही। इस पर पुलिसकर्मियों ने बेटे को किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी व जबरन राशि रख ली। परिवादी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने उनसे एक लाख चालीस हजार रुपए और मांगे। राशि नहीं देने पर धमकाया। यह राशि भी उन्होंने आरोपी नेतराम को दे दी। परिवादी का आरोप था कि कुछ दिन बाद पुलिसकर्मियों ने दो लाख रुपए और मांगने लगे।
एएसपी सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों की बार बार की डिमांड से परिवादी व बेटा घबरा गए। आरोपी पुलिसकर्मी की कॉलिंग का वीडियो रिकाॅर्ड कर लिया। इसकी भनक पुलिसकर्मियों को लग गई। इससे वह डर गए और घूस में ली राशि लौटाने के लिए परिवादी व उसके पुत्र से सम्पर्क साधने का प्रयास किया। इस बीच परिवादी एसीबी के पास गया। एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया।
बताया गया कि ट्रेप कार्रवाई से पहले परिवादी को पुलिस कर्मियों ने धमकाने का प्रयास किया. आरोपी पुलिसवाले ने कहा कि तेरे बेटे ने हमारा व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड कर लिया है. बेटे ने हमारी फोन की रिकार्डिंग कर ली है. उसे डिलीट करने पर ही हम आपको 3 लाख रुपये वापस कर देंगे. जिस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई के एएसपी ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया.
सत्यापन होने के बाद एसीबी ने आरोपी व उसके साथियों को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया।
एएसपी ने बताया कि आरोपी नेतराम ने परिवादी को रविवार शाम गुलाबपुरा में 29 मिल चौराहे की चौकी पर बुलाया और एक लाख रुपए वापस देते हुए कहा कि पहले जो हुआ वह तो हो गया, अब यह एक लाख रुपए रख लो। यहां मौजूद एसीबी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पुलिसकर्मी नेतराम को गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि आरोपी एएसआई के बिजयनगर आवास की तलाशी ली जा रही है। वही फरार कांस्टेबल रफीक की तलाश जारी है।