सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहाँ खेत में स्प्रे करने के दौरान स्प्रे के असर से एक युवक की मौत हो गई गांव कुंतासर निवासी 30 वर्षीय कालूराम पुत्र तोलाराम नायक 31 अगस्त, शनिवार को खेत में स्प्रे कर रहा था और अचानक उसकी स्प्रे के असर से तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां ईलाज के दौरान रविवार को युवक की मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई जेठाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग की जांच हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह को दी गई है।