सुसनेर : ग्राम ठिकरिया में हुआ विशाल रक्तदान शिविर संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
दिनांक : 01.9.2024
दिन : रविवार
सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर
• ग्राम ठिकरिया में हुआ विशाल रक्तदान शिविर संपन्न।
सुसनेर//आज रविवार को नलखेड़ा विकासखंड के ग्राम ठिकरिय में रक्त संग्रहण कोषटीम जिला आगर मालवा द्वारा 11बजे सुबह से 3बजे रक्तदान तक शिविर रखा गया | जिसमे गांव और आसपास के गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया| रक्तदान शिविर मे युवाओ द्वारा 63 यूनिट रक्तदान किया गया। 63 यूनिट ब्लड को आगर मालवा ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा |आगर से आई टीम मे डाक्टर अजर मुल्तानी, लैब टैक्नीशियन निता चतुर्वेदी, विवेक शर्मा, राहुल सहीत SPYS टीम जिला आगर के सक्रिय सदस्य मुकेश पाटीदार उपस्थित रहे । नलखेड़ा ब्लाक के युवा साथियों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।