रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट बदनावर की बैठक राजपूत धर्मशाला में संपन्न हुई
बदनावर – श्री महाराणा प्रताप राजपूत धर्मशाला बदनावर में राजपूत समाज ट्रस्ट बदनावर की बैठक संपन्न हुई
जिसमें पूर्ण बहुमत के साथ सभी ट्रस्टी यो की सहमति से नवीन कैबिनेट के सदस्यों का चयन किया गया
इस बैठक में 20 नए सदस्यों को चयनित कर ट्रस्ट द्वारा लेटर देकर मनोनीत किया गया
ट्रस्ट द्वारा ठहराव प्रस्ताव के साथ समाज की आगामी योजना का क्रियान्वयन किया गया
जिस पर समाज के सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की एक वार्षिक सदस्यता शुल्क भी इस ठहराव प्रस्ताव में सुनिश्चित किया गया
जिसमें ट्रस्टी यो द्वारा प्रतिवर्ष 2100 की सदस्यता राशि और नवीन सदस्यों द्वारा ₹1100 प्रति वर्ष की राशि तय की गई
आगामी योजना में धर्मशाला के विकास के कार्यों के लिए चर्चा की गई
नवीन सदस्यों के चयन के लिए चार चरणों में से प्रथम चरण में 20 सदस्यों को मनोनीत किया गया
कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सिंह पवार और धर्मशाला की आगामी विकास की योजना और आवक जावक पोप सिंह राठौड़(पप्पी बना) द्वारा बताई गई बैठक को समाज के वरिष्ठ संस्थापक अध्यक्ष ओर सम्मानजनक समाज जनों द्वारा संबोधित किया गया
बैठक में श्री महाराणा प्रताप राजपूत समाज ट्रस्ट के संस्थापक गिरीश प्रताप सिंह राठौर(जी पी सिंह),अध्यक्ष अंतर सिंह पवार, मनोज सिंह गौतम, नारायण सिंह झाला, विक्रम सिंह पवार , जसवंत सिंह ,दशरथ सिंह , मोहन सिंह चौहान,बापू सिंह ,बाबू सिंह, राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह चौहान, रविंद्र सिंह पवार, मागू सिंह, शम्भू सिंह,जितेंद्र सिंह देवड़ा,डॉ कमल सिंह राठौर, मदन सिंह देवडा,अरुण सिंह पवार, बंटी बना, अविनाश सिंह राठौर, उपस्थित रहे