घर से बाहर निकला युवक हुआ लापता
गौरा। पूरा मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल कला गांव का है जहां राजू यादव पुत्र अवध नारायण यादव उम्र 20 वर्ष घर से बाहर जाने को कहकर बाहर निकला और काफी देर तक जब घर पर नही आया तो परिजनों को काफ़ी चिंता हुई और गांव बाजार आस पास की जगह पर खोज बीन करने लगे परन्तु कोई जानकारी नही मिल सकी ।
राजू तीन भाइयो मे दूसरे नंबर का था और बीए का छात्रा था और साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था।
राजू के पिता ने फतनपुर थाने में प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।