रक्षक ही बने भक्षक, माची वन रेंज में दरोगा के सह पर जंगल की जमीन पर कब्जा कर हो रहा अवैध मकान का निर्माण,
ग्रामीणों ने वन दरोगा रामजीलाल पर लगाए गम्भीर आरोप, किया प्रदर्शन
वन रेंज माची के वन दरोगा की मीलीभगत से बन रहा जंगल में मकान
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
नगवां ब्लाक क्षेत्र में वन रेंज माची के कजियारी तेनुडाही के जंगलों में वन दरोगा के मीलीभगत से बाहरी ग्रामीणों के मकान बनाने से क्षेत्रीय आदिवासी ग्रामीण काफी आक्रोश में है।
रविवार को दोपहर में आदिवासी ग्रामीण एक जगह इकट्ठा होकर वन दरोगा की मनमानी पर अंकुश लगाने एवं बन जंगल जमीन को बचाने के लिए एक जगह इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है। और साथ ही साथ जो मकान जंगल में बनाया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए।
रामजतन सिंह खरवार ने बताया कि इस वन दरोगा की मनमानी से क्षेत्रीय आदिवासी ग्रामीण परेशान हो गए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों को जंगल से बाहर भगाता है और बाहरी लोगों को बुलाकर जमीन दिया जा रहा है।
ऐसे वन दरोगा जो बहुत ही वर्षों से इसी क्षेत्र में रह रहा है और कुछ लोगों को मिलाकर मनमानी कर रहा है।
सुमेर खरवार ने कहा कि ऐसे वन दरोगा जो मजदूरों की मजदूरी भी नहीं देता है और कहने पर डांट फटकार भी करने लगता है।
आनन्द सिंह खरवार ने बताया कि हमारे क्षेत्र के जंगलों की जांच किया जाय तो क्षेत्र के दर्जनों गांवों के जंगलों में इसी वन दरोगा के सह पर कहीं खेती के लिए जमीन तो कहीं घर बनाया जा रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं बोलने वाले है।
गांव के आदिवासी ग्रामीण ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है और ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में क्षेत्र के रेंजर से सेलफोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन नेटवर्क कबरेज से बाहर रहा जिससे बात नहीं हो सका