दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली: 80 की मां को खून के आंसू रुला रहे थे बेटा – बहू अब हाईकोर्ट ने सिखाया सबक
दिल्ली: सरकार सीनियर सिटीजन को सुविधाएं देने के लिए नियम – कायदे और योजनाएं बनाती है इस के बावजूद कुछ कलियुगी बेटे जन्म देने वाले मां – बाप का बुढ़ापा खराब करने और उन पर अत्याचार करना कानूनन ग़लत है ऐसा करने पर दोषी को जेल हो सकती है इसके बावजूद आए दिन सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली खबरें आना बंद नही हुई है ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली का है जहां सीनियर सिटीजन के रहने के लिए सुरक्षित सम्मानजनक और उपेक्षा मुक्त माहौल की आवश्यकता पर बल देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने 80 वर्ष एक महिला के बेटे – बहू और पोते – पोतियों को उस घर को खाली करने का निर्देश दिया है जिसमें वे एक साथ सब रह रहे थे