पीएचसी दीघौट का किया गया औचक निरीक्षण
पलवल-31 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान द्वारा वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार व पीडब्ल्यूडी एक्स ईन रितेश कुमार यादव के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघौट का औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर सारा स्टाफ उपस्थित मिला। अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी मिली। निरीक्षण के दौरान पीएचसी की इंचार्ज डॉक्टर प्रांजल धीर ने सिविल सर्जन को बताया कि अस्पताल कैंपस से सीसीटीवी कैमरा व सोलर सिस्टम की बैटरी चोरी हो गई है।
सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान ने पीएचसी दीघौट के लिए 24 घंटे एक सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने व सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए एसएमओ डॉक्टर प्रवीण कुमार को आदेश दिए। डॉ प्रवीण ने बताया कि पीएचसी की बिल्डिंग को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द (हैंडोवर) नहीं किया गया है। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान पीडब्ल्यूडी एक्स ईन बी एंड आर श्री रितेश कुमार से पीएचसी की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की खामियां दूर करने व दीवार रिपेयर करवाने का अनुरोध किया तथा रेजिडेंशियल एरिया के रास्ते का एस्टीमेट बनवाने के लिए अनुरोध किया। इस टीम के साथ गांव दीघौट के सामाजिक कार्यकर्ता श्यामवीर तंवर मौजूद रहे।