सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों का राज्य स्तर व जिला स्तर पर रविवार को सम्मान किया जाएगा। एक ओर जहां राज्य स्तर पर भामाशाह सम्मान श्रीडूंगरगढ़ राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन के निर्माता जतनलाल पारख को दिया जाएगा। वहीं राज्य स्तर प्रेरक सम्मान हनुमान धोरा स्थित राजकीय विद्यालय के शिक्षक रमेश शर्मा को दिया जाएगा। इसी क्रम जिले में कुल 21 भामाशाहों में से 13 भामाशाह श्रीडूंगरगढ वह 5 प्रेरकों को जिला स्तरीय सम्मान दिया जाएगा
एक ही स्कूल श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय(अंग्रेजी माध्यम)हनुमान धोरा,श्रीडूंगरगढ़ के 13 भामाशाह एवं 5 प्रेरकों का जिला स्तरीय सम्मान, राज्य स्तरीय सम्मान हेतु 1 प्रेरक का हुआ चयन
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), हनुमान धोरा के भामाशाहों का सतत विश्वास एवं सहयोग बना रहा इस विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में महत्वपूर्ण रहा है। इसी कड़ी में,इस विद्यालय के 13 भामाशाहों और 5 प्रेरकों को 1 सितंबर 2024, रविवार को 12:00 बजे बीकानेर के जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही,राज्य स्तरीय 1 भामाशाह सम्मान हेतु इस विद्यालय के एक प्रेरक का चयन भी किया गया है। विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती विमला गुर्जर ने बताया की भामशाह श्री बजरंग लाल भामू ने कमरा मय बरामदा निर्माण,श्री मनोज कुमार नाई ने कमरा,सीढीया एवं बरामदा,मोहम्मद रजमान ने प्याऊ मय वाटर कुलर,श्री राजेन्द्र राखेचा ने गर्ल्स टॉयलेट एवं फर्नीचर,श्री प्रदीप सिखवाल ने विद्यालय भवन मरम्मत एवं रंग रोगन के अलावा अन्य कमरे मय बरामदा निर्माण में आंशिक सहयोग श्री आनन्द पारख,श्री भीखमचन्द पुगलिया,श्री दिलिप बिहानी,श्री मदन लाल शर्मा श्री महावीर बोथरा,श्री हरिओम शर्मा,श्री पवन सोनी,श्री रमेश लुणिया एवं इनके अन्य साथी सहयोगी रहे। उक्त निर्माण कार्य हेतु भामाशाहों को प्रेरित करने वाले इस विद्यालय के कार्मिक श्रीमती विमला गुर्जर प्राचार्य,श्री रामप्रताप जाखड़ श्री राजू नाथ सिद्ध,श्री पवन गोयतान एवं श्री जितेन्द्र कुमार सोनी को भी जिला स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विद्यालय के कार्मिक श्री रमेश शर्मा को राज्य स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान प्राप्त होगा। जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान हेतु श्री गजान्नद सेवग जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर एवं श्री ओमप्रकाश प्रजापत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ ने सभी को बधाई दी एवं भविष्य में विद्यालय विकास हेतु इसी प्रकार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।