Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024-

आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय

मीडिया मॉनिटरिंग, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, कैश रिलीज़ कमेटी, कंट्रोल रूम व एकाउंटिंग टीमें गठित

महेन्द्रगढ़ नारनौल 30 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी है।
उन्होंने बताया कि इन सभी टीमों में अपने-अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं। सभी अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से अपनी टीम के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है।
डीसी ने बताया कि कंप्लेंट मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट तथा कॉल सेंटर के लिए अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) तथा जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा अपने स्टाफ सहित इस कार्य को संभालेंगे। यह कंट्रोल रूम लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कमरा नंबर 103 में बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग के लिए दो ऑफिसर्स को जिम्मेदारी दी गई है। इनमें डीईटीसी (सेल टैक्स) प्रियंका यादव तथा अकाउंट ऑफिसर उपायुक्त कार्यालय रवि लोहान शामिल हैं।
इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक असिस्टेंट एक्सपेंडिचर टू ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग से दिनेश कुमार, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बिजली निगम से ललित कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से जितेंद्र सिंह डोगरा, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए पब्लिक हेल्थ के सविन कुमार को लगाया गया है। इसी प्रकार पब्लिक हेल्थ से अरुण कुमार को रिजर्व में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अकाउंटिंग टीम का भी गठन किया गया है। इसमें अटेली विधानसभा क्षेत्र से सीएमओ कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर अनिल शर्मा तथा कृषि विभाग के अकाउंटेंट संजय कुमार को लगाया गया है। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के स्टेटिक ऑफिसर विनोद के साथ नगर पालिका अटेली के अकाउंटेंट सत्येंद्र पाल यादव को लगाया गया है। नारनौल विधानसभा क्षेत्र में जिला परिषद के अकाउंट ऑफिसर अमन कौशिक के साथ बीडीपीओ नांगल चौधरी कार्यालय के आनंद कुमार अकाउंटेंट को लगाया गया है। नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा विभाग के स्टेटिक ऑफिसर विकास के साथ फॉरेस्ट विभाग के अकाउंटेंट देवकांत को लगाया गया है वही नगर परिषद नारनौल के अकाउंट ऑफिसर संजय शर्मा को रिजर्व में रखा गया है।
कैश रिलीज कमेटी तथा जिला ग्रीवेंस कमेटी में जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद, डीईटीसी (सेल टैक्स) प्रियंका यादव व खजाना अधिकारी विपिन यादव को शामिल किया गया है।
मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार सदस्य सचिव हैं। उनके साथ सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र कादियान, मीडिया एक्सपर्ट के तौर पर डीआईओ हरीश भार्गव, पत्रकार जोगेंद्र कुमार, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एवं आईटी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा केशव सिंह रावत तथा पत्रकारिता एवं संचार विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर डा अशोक कुमार शामिल हैं।

फोटो-कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!