*टी एल मेला में फतेहपुर सीकरी की शिक्षिकाओं ने लहराया परचम*
फतेहपुर सीकरी। नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर डायट परिसर में आयोजित बेसिक व माध्यमिक के शिक्षकों हेतु आयोजित दो दिवसीय नवाचार /टी एल एम मेला में फतेहपुर सीकरी के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिका द्वारा निर्मित टी एल एम व उनके प्रस्तुतिकरण को निर्णायक मंडल द्वारा द्वितीय स्थान प्रदान किया।
दिनाक 28 व 29 अगस्त को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खंड के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे विकास खंड फतेहपुर सीकरी की ओर से चार शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ,जिसमे विकास खंड फतेहपुर सीकरी की ओर से कंपोजिट विद्यालय नयावास से स 0अ 0 श्रीमती अनुपम सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरौली से 0प्र 0अ0 श्रीमती योगेश चाहर , प्रा 0वि 0विदरपुर से इ 0प्र 0अ 0श्रीमती रिजवाना और प्रा 0वि 0खेड़ा जाट से श्री अनिल चाहर स 0अ 0 ने प्रतिभाग किया। डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक इंद्रप्रकाश सोलंकी इन प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इन शिक्षक शिक्षिकाओं की उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रंजन गुप्ता , समस्त ए आर पी, व विकास खंड के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की।