सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने किया जलसेवा का शुभारंभ,पदयात्रियों के लिए शीतल जल की विशेष व्यवस्था
शुक्रवार सुबह राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने ध्वजाबंधधारी संघ द्वारा आयोजित जलसेवा का शुभारंभ किया। फीता काटकर इस सेवा की शुरुआत करते हुए सुथार ने कहा कि यह पहल पदयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें पूरे मार्ग में शीतल जल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस जलसेवा की व्यवस्था संघ के साथ बनी रहेगी और इसका सहयोग बबलू माली ने अपने पिता की स्मृति में दिया है। संघ व्यवस्थापक धर्मचंद तावणियां, संचालक केके जांगिड़ मौजूद रहें व सुथार का आभार जताया। इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष परमेश्वर सुथार, गोसेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, शिव तावणियां, कोडाराम सुथार, सीताराम, लेखराव, गणेश कायल, नेमीचंद तावणियां, गजानंद प्रजापत, पूनमचंद सुथार, प्रकाश माली, भंवरलाल तावणियां, कुंदन सोनी, रामदेव सोनी, नारायण प्रजापत, गोविंद प्रजापत मौजूद रहें। केके जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को संघ धूमधाम से रवाना होगा जिसकी सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है।
2. छः माह बाद दर्ज करवाई रिपोर्ट,बस चालक व कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप
श्रीडूंगरगढ़। करीब छह महीने पहले सरदारशहर रोड पर हुई एक बस दुर्घटना के बाद, घायल रमेश धाणका ने गुरुवार को थाने में बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रमेश, जो विद्युत विभाग में टेक्निशियन हैं, ने बताया कि 7 फरवरी 2024 को, जब वह बस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी बस चालक ने अचानक तेज़ गति से बस चला दी, जिससे उनका पैर बस के टायर के नीचे आ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद, अब उन्होंने चालक और कंडक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.16 वर्षीय युवती की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत
श्रीडूंगरगढ शेरूणा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक और दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बापेऊ गांव निवासी भगवानाराम बावरी की 16 वर्षीय पुत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। भगवानाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे उनकी पुत्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले की जांच एएसआई ईश्वरसिंह करेंगे।
4.बारिश के अलर्ट के चलते जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तिथियों में बदलाव
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त से शुरू होने वाली जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तिथियों में बदलाव किया है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और जलभराव की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। अब खेल प्रतियोगिताएं 8 सितंबर से 12 सितंबर तक और 16 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, 23 से 27 सितंबर और 18 से 22 अक्टूबर के बीच होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं की नई तिथियां भी निर्धारित की गई हैं। सभी खिलाड़ियों और आयोजनकर्ता विद्यालयों को इस परिवर्तन की सूचना दी गई है ताकि कोई असुविधा न हो।
5. 12 भर्तियों के लिए होगी समान पात्रता परीक्षा,दो सितंबर से अप्लाई कर सकेंगे अभ्यर्थी
राजस्थान में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कॉन्स्टेबल जैसी 12 भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को समान पात्रता परीक्षा (CET) सेकेंडरी लेवल की विज्ञप्ति जारी कर दी है। पात्रता परीक्षा के लिए 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2 सितंबर से अप्लाई कर सकेंगे। CET सेकेंडरी लेवल का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
40% नंबर लाना अनिवार्य
इस बार CET में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
6.दुलचासर गांव से रुणेचा पैदल यात्री संघ के पोस्टर का हुआ विमोचन
रूणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के पोस्टर का आज विमोचन हुआ इस दौरान पैदल यात्री संघ पूनमचंद, पुरख़चंद रामकुमार शुभकरण,भागीरथ ओझा,मुन्नीर भाई,टिंकू भाई,राजू भाई कैलाश,हरिराम सहित संघ अध्यक्ष संदीप जी मुंधड़ा ने उपस्थित रहे। रुणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर की ओर से दुलचासर गांव में शनिवार शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के गायक कलाकार नारायण कालाणी तथा हास्य कलाकार मुकेश बीकानेरी सहित कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।