सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौंदह का किया गया सहकर्मी कायाकल्प मूल्यांकन
पलवल-30 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चरण गोपाल जी के नेतृत्व में होडल से आई टीम में शामिल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज कुमार व नर्सिंग ऑफिसर रचना चौधरी द्वारा सहकर्मी कायाकल्प मूल्यांकन यानि पीयर असेसमेंट किया गया । मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज ने बताया कि यह सहयोगात्मक प्रक्रिया है जिसमें कर्मचारी एक-दूसरे के काम की समीक्षा और टिप्पणी करते हैं इसे सहकर्मी समीक्षा, सहकर्मी प्रतिक्रिया या सहकर्मी निर्देश भी कहा जाता है ।इसमें कर्मचारी अपने सीखने के परिणाम और प्रतिक्रियाओं का मूल्यांकन करते हैं तथा अपने साथियों को फीडबैक देते हैं। इसका मकसद पारस्परिक संपर्क और रचनात्मक आलोचना के जरिए समग्र प्रदर्शन को बढ़ाना होता है।
उन्होंने बताया कि सहकर्मी कायाकल्प मूल्यांकन के दौरान ओपीडी, डेंटल कक्ष, वार्ड, आरबीएसके कक्ष, पैथोलॉजिकल लैब, क्लर्क दफ्तर,फार्मेसी, प्रसव कक्ष,बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, डस्ट बिन, पानी पीने की आरो मशीन, केंद्र परिसर व साफ सफाई का कायाकल्प मूल्यांकन किया गया तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अच्छा फीडबैक दिया ।डॉ मनोज कुमार व नर्सिंग ऑफिसर रचना चौधरी द्वारा सहकर्मी कायाकल्प मूल्यांकन के लिए सीएचसी सौंधह को ग्रेड (नंबर) भी दिए गए। इस दौरान एसडीएच होडल से आई टीम का मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जगत सिंह व डेंटल सर्जन डॉक्टर राखी रानी ने सहकर्मी कायाकल्प मूल्यांकन करवाने में सहयोग किया। डॉक्टर मनोज ने बताया कि सीएचसी सौंधह की साफ सफाई व कार्य संतोषजनक पाया गया। अंत में डॉ मनोज कुमार व नर्सिंग ऑफिसर रचना चौधरी का मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जगत सिंह, डॉ राखी रानी, नर्सिंग ऑफिसर दीपक, लोकेश ,तुलसी, स्वीटी, भरत, लक्ष्मण, सुंदर, योगेश,किशोरी रमन, राजा बाबू,आनंद,रॉकी, जसबीर व शिव कुमार द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।