संगीन आपराधिक मामलों में मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 4 भगोड़ा (PO) एवं तीन बेल जंपर आरोपियों पर कसा शिकंजा, बकाया रडार पर
पलवल-30 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी बस अड्डा प्रभारी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2009 के दर्ज जानलेवा हमला एवं शस्त्र अधिनियम मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एवं अदालत द्वारा भगोड़ा करार (PO) दो आरोपियों सतीश एवं निरंजन को काबू करने में सफलता हासिल की है।
वहीं थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी हथीन गेट पलवल प्रभारी की टीम ने वर्ष 2011 के आईपीसी की धारा 229 ए के तहत थाना शहर पलवल में दर्ज मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा करार (PO) आरोपी मनोज निवासी दहगाव जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की है।
इसी प्रकार थाना हथीन प्रभारी ने वर्ष 2017 के लूट मामले में फरार चल रहे एवं अदालत द्वारा भगोड़ा करार (PO) आरोपी मुस्ताक निवासी रूपडाका को काबू किया तो वही वर्ष 2005 के चोरी मामले में अदालत से जमानत उपरांत बेल जंपर घोषित आरोपी अनीश को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की।
इसी तरह थाना उटावड़ प्रभारी की टीम ने वर्ष 2013 के चोरी मामले में अदालत से जमानत उपरांत बेल जंपर घोषित दो आरोपी वाजिद एवं हनीफ को काबू करने में विशेष सफलता हासिल की।
सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में पुलिस द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को पेश अदालत किया जाएगा।