6 अलग-अलग मामलों में करीब तीन लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब सहित आधा दर्जन तस्कर आरोपी धरे।
पलवल-30 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
थाना हथीन टीम ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव स्वामीका में अवैध रूप से चल रहे शराब ठेका से भारी मात्रा में देशी शराब की 212.75 बोतल व अंग्रेजी-270 बोतल तथा बीयर की 252 बोतलें बरामद की हैं साथ ही मौका से सेल्समैन संजय कुमार पुत्र गेंदनलाल निवासी भावपुर चौरासी जिला फर्रूखाबाद (यूपी) हाल आबाद स्वामीका को भी काबू किया है। मामले में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में सनलिप्त अन्य आरोपी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
दूसरे मामले में थाना शहर पलवल अंतर्गत चौकी हथीन गेट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह की टीम ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर नीमताल मोहल्ला पलवल निवासी अशोक कुमार को 11 बोतल देशी शराब मस्ताना सहित काबू किया।
इसी प्रकार तीसरे मामले में थाना शहर पुलिस द्वारा ही आरोपी ढेर मोहल्ला पलवल निवासी नरेंद्र को 12 बोतल अंग्रेजी रॉयल स्टैग सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वहीं चौथे मामले में मुंडकटी थाना पुलिस ने गांव डकोरा निवासी आरोपी तेजपाल तस्कर को 44 पव्वा एवं 14 अद्धा देसी शराब मस्ताना सहित काबू किया।
इसी प्रकार पांचवें मामले में थाना सदर पलवल पुलिस ने गांव बामणी खेड़ा निवासी लेखराम तस्कर को 24 पव्वा एवं 18 अद्धा देसी शराब मस्ताना सहित काबू किया।
इसी तरह छठवें मामले में थाना होडल पुलिस ने गांव भुलवाना निवासी गिरीश तस्कर को 48 पव्वा देसी शराब मस्ताना सहित काबू किया।
उपरोक्त मामलों में आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।