सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में एकादशी के पावन दिन पर भामाशाहों द्वारा सामुहिक खलचूरी भंडारे में किया सहयोग जिसमे परम गौ भक्त भामाशाह श्री राजेंद्र प्रसाद सुपुत्र श्री रतनलाल जी सोनी दुलचासर हाल पुणे के द्वारा आज एकादशी के शुभ अवसर पर 2500 रुपये की राशि का सहयोग कर सामूहिक खल भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर अपने परम पूज्य पिताजी श्री रतनलाल जी सोनी के उत्तम स्वास्थ्य हेतु मंगल कामना की गौशाला परिवार ने भी श्री रतनलाल जी सोनी के जल्दी स्वस्थ होने की मंगल कामना की। वही परम गौ भक्त भामाशाह एवं गौशाला के मार्गदर्शक परम आदरणीय श्री राजेंद्र कुमार जी जोशी गंगाशहर हाल मुंबई ने एकादशी के शुभ अवसर पर 500 रुपये की राशि का सहयोग कर गौ सेवा में समर्पित की गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगलकामना की। इसी क्रम में एक परम् गौभक्त ने 501 रुपये की राशि का गुप्त दान उत्तम दान कर गौ सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला समिति ने भामाशाह परिवार के लिए शुभ समृद्धि की मंगल कामना करते हुए भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया