सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ की स्वर्णकार समाज की संस्था श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ की बैठक स्थानीय श्रीमेढ स्वर्णकार भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कल्याणदत भामा ने की। बैठक में संघ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। ओमप्रकाश कड़ेल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल ने समाज के सभी वरिष्ठजनो का आभार जताया और कड़ेल ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए ओमप्रकाश धूपड़ को मंत्री और जितेंद्र सोनी को कोषाध्यक्ष बनाया। इसके अलावा पवन गोयतान, रामावतार भामा, रामचंद्र जांगलवा, श्यामसुंदर मौसूण, पवन बुटण, मदनलाल मौसूण, घनश्याम जोड़ा, पवन सहदेवड़ा, मांगीलाल मौसूण, कालूराम रोड़ा को नियुक्ति दी। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने समाज की सभी गतिविधियों को संगठित होकर करने की शपथ ली।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ – अध्य्क्ष ओमप्रकाश कड़ेल
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- मंत्री ओमप्रकाश धूपड़
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -कोषाध्यक्ष जितेंद्र सोनी