बिछुआ जिला छिंदवाड़ा एमपी
ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
वर्षों से सड़क की हालत जर्जर को लेकर स्कूल की छात्र छात्राओं, व्यापारी मण्डल सहित नगर युवाओं ने नगर बंद कर किया चक्का जाम
सफेद पोशाक नेताओं और नगर परिषद बिछुआ के खिलाप लगे नारे
15 दिन का फिर दिया अल्टीमेटम, समस्या हल न होने पर धरना प्रदर्शन जारी की चेतावनी
बिछुआ न्यूज़। बिछुआ नगर परिषद की मुख्य सड़क निर्माण को लेकर नगर बंद व चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन बड़ चौंक पर किया गया धरने में स्कूल के छात्र, छात्राएं नगर युवाओं व व्यापारी मंडल का विशेष योगदान रहा
धरने पर बैठे जिसमे सभी व्यापारी ने अपनी मर्जी से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थन दिया ।जो
बिछुआ नगर में बस स्टैंड से लेकर के पावर हाउस तक के सड़क निर्माण को लेकर जो आंदोलन धरना प्रदर्शन किया किया गया था उसको लेकर के जोरदार समर्थन देखने को मिला । विदित हो कि सुबह 7:00 से ही नगर में बंद का असर देखने को मिला साथ ही अधिकतर व्यापारी बंधु ने धरना प्रदर्शन स्थल में शामिल होकर अपना सहयोग भी दिया । धरने में स्कूल की छात्र छात्राओं ने बिछुआ के सफेद पोशाक नेताओं और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
यह आंदोलन सुबह 7 बजे से लेकर क़रीब 3बजे तक चला जो एसडीएम प्रभात मिश्रा के आश्वासन पर पीडब्ल्यूडी विभाग को स्टीमेट तैयार कर दो दिन में देने की बात कही गई साथ ही नगर परिषद को तत्काल सड़क की मरम्मत कार्य करने को कहा है एक कमेटी गठित कर कलेक्टर महोदय से चर्चा करने को बात कही गई समस्या हल नहीं होने पर पुनः 15 दिन बाद आंदोलन की चेतावनी दी
हालांकि बाद में धरना प्रदर्शन स्थल में पहुंचे (चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा) , (बिछुआ तहसीलदार रूपेश्वरी कुंजाम बिछुआ),(एस,डी,ओ,पी- सौरभ तिवारी) थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया । इस बंद आंदोलन को नगर के सभी वर्ग व्यापारी बंधु तथा स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित नगर वासियों ने सहयोग प्रदान किया* ।