ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
डीग, डीग
सुरेश उपाध्याय के मुख्यआतिथ्य में विश्व हिन्दू परिषद ने प्रखंड षष्टी पूर्ति स्थापना दिवस मनाया
भरतपुर, विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मण मंदिर प्रखण्ड षष्ठी पूर्ति विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम जिला अध्यक्ष लाखन सिंह पहलवान की अध्यक्षता में खंडेलवाल धर्मशाला खरनी घाट में मनाया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्थान क्षेत्र के मंत्री सुरेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि राधे शयाम गौतम प्रांत मंत्री जयपुर प्रांत देवेंद्र चावड, संत प्रवर् किशन दास महाराज सभी अतिथियो राम दरवार भगवान कृष्ण भारत माता चित्र पर दीप प्रज्जलन व माल्यापर्ण किया । संचालन अनिल भारद्वाज जिला मठ मंदिर आरचक पुरोहित प्रमुख ने किया । विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मणमंदिर प्रखण्ड षष्ठी पूर्ति विश्व हिन्दू परिषद स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम जिला अध्यक्ष लाखन सिंह पहलवान की अध्यक्षता मे खंडेलवाल धर्मशाला खरनी घाट भरतपुर रहा । कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजस्थान क्षेत्र के मंत्री सुरेश उपाध्याय विशिष्ट अतिथि राधे शयाम गौतम प्रांत मंत्री जयपुर प्रांत देवेंद्र चावड, संतप्रवर् किशन दास महाराज सभी अतिथियो राम दरवार, भगवान कृष्ण, भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यापर्ण किया । सभी अतिथियो का कार्यक्रम संचालन अनिल भारद्वाज जिला मठ मंदिर आरचक पुरोहित, प्रमुख ने किया ।
प्रांत मंत्री प्रस्थानवना रखी । मुख्य वक्ता सुरेश उपाध्याय ने विश्व हिन्दू परिषद का इतिहास देश की वर्तमान समस्याओं उनका एक मात्र हल हिन्दू एकता, जाति विहीन, समाज सेवा, राष्ट्र प्रेम, प्रकृति पूजन बताया कार्यक्रम मे नरेश खंडेलवाल, चन्द्र प्रकाश शर्मा, भागीरथ सिंह, आर एस एस विनोद सिंह, आनंद बिहारी, नरेश चौबे, चन्द्रशेखर कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गुप्ता, प्रखण्ड मंत्री केदार पराशर, समता हरिओम गौतम, शुभम शर्मा, लखन शर्मा, अमित चौधरी, मोहित, माता बहने उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन अनिल भारद्वाज किया ।