सवांददाता चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन बाल कृष्ण व बाल राधा कृष्ण रूप धारण प्रतियोगिता आयोजित की गई थीं जिसका परिणाम कल शाम निर्णायको द्वारा घोषित कर दिया गया जिसमे 0 से 5 वर्ष बाल कृष्ण सजाओ में प्रथम राघव आसोपा कालू बास श्रीडूंगरगढ पुत्र श्री योगेश आसोपा द्वितीय कार्तिक सैन मोमासर बास श्रीडूंगरगढ पुत्र श्री प्रशांत जाड़ीवाल व तृतीय स्थान मान्या झंवर बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ पुत्री श्री योगेश झंवर तथा निर्णायक महोदय द्वारा एक नँन्हे बच्चे गोभक्त बनकर गोवंश के साथ आकर्षक का केंद्र बना जिसके बाद तीनों निर्णायक महोदय द्वारा उस बच्चे को भी तृतीय स्थान दिया गया। तथा बाल राधा कृष्ण प्रतियोगिता में एक बेस्ट जोड़ी चुनी गई। जिसमे परिधि सैन व प्रिंस जाड़ीवाल जोड़ी रही। परिधि पुत्री श्री सन्दीप सैन रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को कस्बे के राम मंदिर आडसर बास में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख रेजर माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित स्काउट एन्ड गाइड सेवा भावी संस्थान नर नारायण सेवा संस्थान से आनंद जोशी ने नगद राशि व गिफ्ट हैम्पर देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पारख,राम मंदिर पुजारी श्री देवकिशन छंगाणी,ललित झालारिया,मोहित सिखवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी बच्चों व परिवार जनों सहित आस -पास के लोगो ने सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा क्षेत्र के धीरे धीरे अपनी पहचान बनाने वाला व ऐसी प्रतियोगिता करवाकर बच्चों के हौसले बढाने वाला बताया सभी ने खूब सराहा प्रतियोगिता में कस्बें,अंचल,प्रवासी बच्चों ने भाग लिया प्रथम बार आयोजित इस प्रतियोगिता में आप सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आप सभी के इस स्नहे प्यार आशीर्वाद के लिए सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ टीम आपका तहेदिल से आभार व्यक्त करती है। आप सभी हमारे चैनल व इस प्रतियोगिता से जुड़े सत्यार्थ न्यूज आपका आभार जताती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को तहेदिल से ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद इस प्रतियोगिता में विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं और जो बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिए उन सभी को भी आशीर्वाद आशा करते हैं आप उदास और मायूस ना हों हार जीत होती है। आप अबकी बार और अच्छा प्रदर्शन करे। सफलता कदम चूमती है। आप सभी इस चैनल से जुड़े रहे। दिनभर की खबरें व आस- पास की खबरें मिलती रहेगी सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ अब धीरे धीरे क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है। साथ ही हमारे फेसबुक यूट्यूब,सत्यार्थ ऐप से भी जुड़े। सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ अब समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता और आयोजन ऑनलाइन व ऑफलाइन करवाता रहेगा। आप भी जुड़े रहे। और को भी जोड़े। धन्यवाद इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रेंजर माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित स्काउट एन्ड गाइड, श्री मति अंजू पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ व सेवा भावी संस्था नर नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक श्री धनराज शर्मा ने निभाई। सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ टीम आपका भी तहेदिल से आभार व्यक्त करती है।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- राघव आसोपा पुत्र श्री योगेश आसोपा ने प्रथम स्थान पर रहने माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित,अंजू पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ व नर नारायण सेवा संस्थान से आनंद जोशी ने नगद राशि व गिफ्ट हैम्पर देकर किया प्रोत्साहित बच्चे ने सत्यार्थ न्यूज व सभी का आभार जताया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- कार्तिक सैन पुत्र श्री प्रशांत जाड़ीवाल द्वितीय स्थान रहने पर माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित, अंजू पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ व नर नारायण सेवा संस्थान से आनंद जोशी ने नगद राशि व गिफ्ट हैम्पर देकर किया प्रोत्साहित बच्चे ने सत्यार्थ न्यूज व सभी का आभार जताया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- मान्या झंवर पुत्री श्री योगेश झंवर ने तृतीय स्थान पर रहने पर माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित, अंजू पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ व नर नारायण सेवा संस्थान से आनंद जोशी ने नगद राशि व गिफ्ट हैम्पर देकर किया प्रोत्साहित बच्ची की माता ने सत्यार्थ न्यूज व सभी का आभार जताया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- परिधि सैन पुत्री सन्दीप सैन व प्रिन्स जाड़ीवाल ने एक बेस्ट जोड़ी राधा कृष्ण में रहने माहामाया शर्मा उपराष्ट्रपति से सम्मानित, अंजू पारख नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्रीडूंगरगढ व नर नारायण सेवा संस्थान से आनंद जोशी ने नगद राशि व गिफ्ट हैम्पर देकर किया प्रोत्साहित बच्चे ने सत्यार्थ न्यूज व सभी का आभार जताया
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ राघव आसोपा प्रथम
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -कार्तिक द्वितीय स्थान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ- मान्या झंवर तृतीय स्थान
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ -नन्हे बालक को गोवंश के साथ लगाव देख कर निर्णायकों ने इसे भी तृतीय स्थान पर रखा है। (तोशिक शर्मा )
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-राधा कृष्ण बेस्ट जोड़ी परिधि व प्रिंस सैन