मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
कठमल ब्लॉक के खेड़लीगंज के श्री मत्स्य टीचर एजुकेशन कॉलेज में भारतीय रिजर्व बैंक के विजन प्रतियोगिता आयोजित की गई
आज दिनांक29.8.2024 को कस्टमर ब्लॉक के खेलीगंज के श्री मत्स्य टीचर एजुकेशन कॉलेज में भारतीय रिजर्व बैंक के विजन प्रतियोगिता के लिए सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें कॉलेज के प्रिंसिपल रामवीर सिंह राठौड़, चंद्रभान शर्मा मनोज कुमार राजवीर सिंह और कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा है और पीएनजी बैंक मैनेजर धीरज सिंह मीणा काठमांडू ब्लॉक के फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी मौजूद रही मौजूद रही
इस सेमिनार में शामिल लगभग 100 स्टूडेंट को भारतीय रिजर्व बैंक के विजन प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी जैसे कि किस तरह विजन प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं विजेताओं को क्या पुरस्कार मिलेगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस प्रतियोगिता में स्टेट लेवल पर प्रथम₹200000 दूसरा स्थान आने पर 1.5 लख रुपए तीसरा स्थान आने पर₹100000 क्षेत्र लेवल पर प्रथम आने पर ₹500000 द्वितीय चार लाख रुपए और तृतीय लेवल पर आने पर₹300000 और फाइनल लेवल पर प्रथम 10 लख रुपए वह तृतीय लेवल 800000 द्वितीय लेवल पर ₹6 लाख मिलेंगे साथ ही प्रिया चौधरी ने पीएम ए एसबीवाई पीएमजेजेबीवाई अटल पेंशन सुकन्या समृद्धि डिजिटल फ्रॉड बचत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी
और कॉलेज में प्रिंसिपल रणवीर सिंह जी ने प्रिया चौधरी के कार्य के की प्रशंसा की को सीएफएल ओवर के सभी टीम को धन्यवाद दिया और प्रिया चौधरी ने उज्जवल भविष्य की कामना की प्रिया चौधरी ने विद्यार्थियों का और टीचरों का तहे दिल से धन्यवाद प्रकट किया