दहेज हत्या वारदात में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति पर चंद घंटों में ही कसा शिकंजा
पलवल-29 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
थाना हथीन अंतर्गत चौकी मंडकोला प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने दहेज हत्या वारदात के आरोपी पति को चंद घंटों में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार मामले में रावतीया मोहल्ला थाना जेवर जिला गौतम बुद्ध नगर ( उत्तर प्रदेश) के रहने वाले भिक्कन ने गत दिनांक 26 अगस्त को दी शिकायत में कहा है उसने अपनी लड़की कुमकुम की शादी 9 जुलाई 24 को मंडोरी गांव के कृष्ण के साथ की थी। शादी के बाद ही ससुराल वाले उसकी लड़की को 2 लाख रूपये का और दहेज के लिए परेशान करने लगे।
शिकायत में कहा कि उसकी लड़की ने दिनांक 25 अगस्त को उन्हें अपने साथ हुई दहेज उत्पीड़न बारे बताया तो वे अपनी लड़की को अपने साथ ले जाने लगे लेकिन ससुराल पक्ष वालों ने लड़की को उनके साथ नहीं भेजा। इसके बाद दिनांक 26 अगस्त को ससुराल वालों ने उसकी लड़की को फांसी लगाकर मार दिया है। शिकायत पर मृतका के पति कृष्ण व अन्य ससुराल पक्ष वालों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।