सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीएनडीटी बैठक
पलवल-29 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्रसव पूर्व लिंग जांच (पीसी पीएनडीटी) की जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में सिविल सर्जन डा. जयभगवान जाटान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नागरिक अस्पताल पलवल की ग्यानाकोलोजिस्ट डा. प्रियंका शर्मा, माइक्रोसबीओलोजिस्ट डा. सरफराज, बाल रोग चिकित्सक डा. वासुदेव, एसएमओ डा. प्रवीण कुमार, एडीए पलवल ब्रिज मोहन, सोमार्थ एनजीओ औरंगाबाद से राकेश, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल ने भाग लिया।
बैठक में ग्यानोकोलोजिस्ट डा. सविता कुमारी डिनोडिया व राजा राजेश्वरी वेंकटेश का नाम एसडीएच होडल में जोडऩे बारे विचार विमर्श किया गया तथा डा. नूरसबा खान गायनी को पीएनडीटी के नियमों के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड करने के लिए उनका नाम जोडा गया। इसके अलावा गुरु नानक हॉस्पिटल पलवल में से डा. हिमांशु अरोड़ा का नाम हटाने तथा पुरानी यूएसजी मशीन मॉडल तोशिबा निमो एसएसए 550ए को एशिया मेडिकोप को वापिस देकर वहां से नई यूएसजी मशीन तोशिबा एक्सएआरआईओ एसएसए 660ए को पीएनडीटी के नियमो के अंतर्गत खरीदने संबंधी विचार-विमर्श किया गया। पुन्हाना मोड पर स्थित होडल अल्ट्रासाउंड सेंटर में डा. पुष्पा कुमारी गायनी को पीएनडीटी के नियमों के अंतर्गत अल्ट्रासाउंड करने के लिए स्वीकृति दी गई। तुला हॉस्पिटल पलवल से डा. रुचि कुमारी का इस्तीफा देने के पश्चात तुला हॉस्पिटल का पीएनडीटी रजिस्ट्रेशन से नाम हटाने बारे विचार-विमर्श किया गया।
इसके अतिरिक्त समय-समय पर सभी प्राइवेट हस्पतालों, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड सेंटर्स, नागरिक हस्पताल में नियमित तौर पर किए जाने वाले निरीक्षण के दौरान उनकी कमियों को दूर करने के दिशा-निर्देेश दिए जाते हैं। सभी चिकित्सकों को यह हिदायत दी जाती है कि वे पीसी पीएनडीटी का कार्य सुचारु रूप से करें। पीसी पीएनडीटी कार्य में किसी प्रकार की कोई कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।