• आजाद समाज पार्टी (काशीराम) बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ फैजाबादी डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा टूटने पर लिया संज्ञान।
अयोध्या : अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सारी घूमना में कुछ दबंगों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया था जिसकी सूचना बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ फैजाबादी जी को हुई वहां पर तुरंत अपनी टीम आजाद समाज पार्टी काशीराम व भीम आर्मी के साथ पहुंच कर प्रगासन द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा को पुनः बनवाने का काम किया। जिसमें उपस्थित रहे आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी अमरनाच फैजाबादी जी, अनिल भारती सुद्धा जी, संजय जाटव, रघुराम बौद्ध राकेश आदि अन्य लोग मौजूद रहे।