Advertisement

बरेली : काकोरी काण्ड में शहीद हुए जवानों की स्मृति में जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम।

www.satyarath.com

काकोरी काण्ड में शहीद हुए जवानों की स्मृति में जिला अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम।

www.satyarath.com

बरेली अलखनाथ प्रखंड पोस्ट शाहबाद का फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28.8.2024 दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे जिला अस्पताल में आयोजित कियाजिसमें मुख्य अतिथि साहायक उप नियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी एवम श्री पंकज कुदेशिया जी , विशिष्ट अतिथि श्री अमित पंत एस ओ टू चीफ वार्डन रहे। जिसके निर्देशन में पोस्ट वार्डन विशाल कुमार सक्सेना की समस्त टीम ने जिला अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किए। आइसिलोसन वार्ड में यतीम बेसहारा लोगों को फल वितरण किए।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री अमित पंत एस ओ टू चीफ वार्डन ने काकोरी काण्ड में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके परमक्रम के बारे में बताया।इसी अवसर पर श्री प्रमोद डागर जी सहायक उप नियंत्रक ने टीम का उत्साह वर्धन किया। अतिथि श्री पंकज कुदेशिया सहायक उप नियंत्रक ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं

गीता शर्मा एस ओ टू प्रभागीय वार्डन ने प्रखंड के वॉर्डन द्वारा किए जा रहे कार्यों सेवाओं के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।उपस्थित वार्डन गीता शर्मा एस ओ टू प्रभागीय वार्डन हरीश भल्ला so2 फायर कमलजीत सिंह आईसीयू संजीव अवस्थी कमलजीत कौर डिंपल मेहंदी रखना अभिषेक संजय वर्मा पोस्ट वार्डन डिप्टी पोस्ट वार्डन रिजर्व रणजीत सिंह सरणजीत सिंह पवन कलरआरक्षित पोस्ट वार्डन रहे।

विशाल कुमार सक्सेना 

पोस्ट वार्डन शाहाबाद 

नागरिक सुरक्षा कोर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!