• किसानों की मांग सोयाबीन का समर्थन मूल्य को लेकर विधायक बापू ने सीएम को लिखा पत्र।
सुसनेर//मध्य प्रदेश में पीला सोना के नाम से प्रख्यात सोयाबीन मध्य प्रदेश की प्रमुख मुख्य फसल है। सोयाबीन फसल की लागत दिनों दिन बढ़ती जा रही है जब वर्ष 2014- 2015 के लागत और समर्थन मूल्य के पिछले आंकड़े देखें तो सोयाबीन केभाव 4200से4300प्रति क्विंटलथे और आज 2024 मे भी बाजार मूल्य 4200से 4300 बने हुए हैं जबकि समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892 रुपए है । सुसनेर विधायक भेरूसिह बापू ने किसानों की मांग को देखते हुए सोयाबीन भाव लागत के हिसाब से 6000से 7000समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का एक मांग पत्र दिनांक 26/8/24को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को भेजा है