सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में गो वंश की पूंछ काटने व धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-
चार संदिग्ध हिरासत में पूछताछ जारी-
भीलवाड़ा_
25 अगस्त को भीलवाड़ा में गांधी सागर तालाब के सामने हनुमान कॉलोनी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने व गाय की पूंछ मंदिर के सामने डालने की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण संख्या 393/ 2024 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का खुलासा करने हेतु विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में अशोक जोशी वृत्त अधिकारी वृत्त शहर भीलवाड़ा, श्याम सुंदर वृत्त अधिकारी वृत्त सदर एवं मेघा गोयल वृत्त अधिकारी मांडल, शहर के थानों एवं साइबर सेल की संयुक्त आठ विशेष टीमों का गठन किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र खुलासे हेतु घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आसपास के 500 से अधिक सीसीटीवी के वीडियो फुटेज एवं आसपास के मोबाइल का डाटा प्राप्त कर विश्लेषण किया गया। पूर्व में चालान सुदा आरोपियों की सूची तैयार की गई।
सीसीटीवी में आरोपी के आने-जाने का रोड मैप तैयार कर आरोपी के हुलिऐ से मेल खाते हुए व्यक्तियों की पहचान करने हेतु फील्ड में सर्वे करवाया गया ।संपूर्ण प्रयासों के बाद आरोपी की पहचान कर डिटेन कर तकनीकी तथ्यों पर आधारित पूछताछ की गई तो आरोपी बबलू शाह शास्त्री नगर भीलवाड़ा द्वारा घटनाकारित करना स्वीकार किया गया। तथा चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया जाकर वारदात में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। जिसे गहन विस्तृत अनुसंधान जारी है।
मुख्य आरोपी द्वारा घटना के समय पहने कपड़े एवं घटना कार्य करने में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा गठित टीमों में गजेंद्र सिंह नरूका थाना अधिकारी प्रताप नगर, भीलवाड़ा, राजपाल सिंह उ.नि. थाना अधिकारी कोतवाली भीलवाड़ा, ओम प्रकाश उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, आशीष कुमार मिश्रा साइबर सेल भीलवाड़ा, अशोक कुमार हेड कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, मुकेश कुमार हेड कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, सुनील कुमार हेड कानि. पुलिस थाना प्रताप नगर भीलवाड़ा, विजेंद्र सिंह हेड कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, चंद्रपाल सिंह कानि. साइबर सेल भीलवाड़ा, प्रकाश चंद्र कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, दीपक जांगिड़ कांस्टेबल साइबर सेल भीलवाड़ा, किशोर सिंह कानि. साइबर सेल भीलवाड़ा, अंकित कुमार कानि. साइबर सेल भीलवाड़ा, पिंटू कुमार साइबर सेल भीलवाड़ा, भूपेंद्र सिंह कानि. पुलिस थाना सुभाष नगर, शंभू कुमार कानि. पुलिस थाना सुभाष नगर, संजय कुमार कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, चंद्रभान कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, समय सिंह कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, धर्मेंद्र दयाल कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा,, दिलीप कानि. डिएसटी भीलवाड़ा, राकेश कुमार कानि. पुलिस थाना गोद वाली भीलवाड़ा, भूपेश कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा, कैलाश कानि. पुलिस थाना कोतवाली भीलवाड़ा की विशेष भूमिका रही।