सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.श्रीडूंगरगढ़ में ‘ड्रोन दीदी’ योजना का आगाज
बीकानेर जिले की पहली ‘ड्रोन दीदी’ श्रीडूंगरगढ़ के गांव बापेऊ की मैना बनी हैं। उन्हें केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन प्रदान किया गया है, जिससे वे खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव कर सकेंगी। राजीविका स्वयं सहायता समूह की इस पहल से महिलाएं कृषि क्षेत्र में सुधार कर सकेंगी। ड्रोन का किराए पर उपयोग किया जाएगा, और इससे कृषि कार्यों में मदद मिलेगी।
2.सिखवाल परिवार के खिलाफ मामला दर्ज।
कन्हैयालाल सिखवाल परिवार आज जमीन विवादों में उलझ गया है। परिवार की दो महिलाओं, कंचन और किरण ने अपने भतीजे अभिजीत और भतीजी अभिलाषा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।दोनों परिवादिया ने खसरा न. 1160 में 0.10 हेक्टेयर कृषि भूमि के लिए मुकदमा दायर किया है। दोनों ने पुलिस को बातया कि वे श्रीडूंगरगढ़ में प्रतिष्ठित रहें कन्हैयालाल सिखवाल की संतान है। वे तीन भाई व तीन बहनें है। माता पिता सहित तीन भाई जुगलकिशोर, अशोक कुमार, दिलीप कुमार भी दिवंगत हो गए है। पिता के नाम से क्षेत्र में अनेक कृषि भूमियां है उनमें से एक श्रीडूंगरगढ़ में खसरा 1160 है। जिसमें हम सबका 1/6, 1/6 हिस्सा है। हमने अपना हक त्याग नहीं किया है और रेवेन्यू रिकॉर्ड में हमारा हक दर्ज है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना हक किसी प्रकार से किसी व्यक्ति को नहीं दिया है। दोनों बहने 23 अगस्त 2024 को अपने हिस्से के खेत की ओर जा रही थी कुछ लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोका। कारण पूछने पर जानकारी मिली कि ये जमीन बिक गई आरोप है कि अभिजीत और अभिलाषा ने परिवार की 0.10 हेक्टेयर भूमि को बिना अनुमति के बेच दिया, जिसमें परिवार का हिस्सा भी शामिल था। इस जमीन की बिक्री से परिवार को आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.पूनरासर धाम में भादवा मेला 8-10 सितंबर को
पूनरासर धाम के हनुमान मंदिर में 8 से 10 सितंबर तक भादवा मेला आयोजित किया जाएगा। इस भव्य मेले में हजारों भक्त और यात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मेला आयोजित करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा, बिजली-पानी और परिवहन व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की है। भक्तों के लिए निःशुल्क भंडारे का भी आयोजन होगा। ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन से भी विशेष व्यवस्था की मांग की है।