रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, पांच यात्री गम्भीर रूप से घायल। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस आगे चल रहे ट्रक में घुसी सौ मीटर तक बस को घसीटता चला गया ट्रक ड्राइवर।बस में सवार चालक परिचालक सहित 5 यात्री गम्भीर रूप से घायल।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को इलाज के लिए पहुंचाया सीएचसी बछरावां। हालात गंभीर होने पर दो यात्री ट्रामा सेंटर किया गया रेफर। तो वही तीन को जिला अस्पताल किया गया रेफर। Aबछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज में स्थित पैट्रोल पंप के पास की घटना।