कानपुर : ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, परिजनों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
• ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, परिजनों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा।
कानपुर : यूपी के कानपुर में ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। हाईवे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र में कानपुर इटावा नेशनल हाईवे पर ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने हंगामा कर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझा कर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसकर परेशान हुए। कानपुर देहात के बसई नौबस्ता शिवली निवासी ऑटो चालक विष्णु कमल (34) मंगलवार को दोपहर 3:30 बजे ऑटो लेकर जा रहा था।भौंती बीपीसीएल पंप के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो ट्रक और रेलिंग के बीच दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक दौड़ा रहा था। काफी देर तक दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हाईवे पर तिरछे खड़े रहे। इससे जाम लग गया। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने रोड जाम कर हंगामा किया।
हाईवे जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात चालू कराया। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोग दूसरे रास्तों से अपने गंतव्य को निकले।