(रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश )प्रभारी जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व शिकायतों के निस्तारण में अत्यधिक प्रकरणों के डिफाल्टर पाये जाने पर विभिन्न विभागों के 78 अधिकारियों का माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण को अवरूद्ध करते हुए तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
प्रयागराज प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा जनशिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किए जाने के कारण आईजीआरएस पोर्टल पर सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व शिकायतों के निस्तारण में अत्यधिक प्रकरणों के डिफाल्टर पाये जाने पर विभिन्न विभागों के कुल 78 अधिकारियों का माह अगस्त, 2024 का वेतन आहरण अवरूद्ध करते हुए, किन परिस्थितियों में असंतोषजनक फीडबैक का प्रतिशत अत्यधिक रहा, का स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करने के लिए भी कहा है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने आईजीआरएस पोर्टल का अवलोकन करते हुए सभी संदर्भों का उसकी नियत तिथि के पूर्व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करेंगे, भविष्य में डिफाल्टर संदर्भ पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी, किन्तु इन 78 अधिकारियों के द्वारा आईजीआरएस के कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है।
शिकायतों के निस्तारण में सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व सर्वाधिक प्रकरणों के डिफाल्टर होने पर उपजिलाधिकारी-सदर, सोरांव, फूलपुर, हण्डिया, मेजा, कोरांव व सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होने पर उपजिलाधिकारी-करछना, बारा का माह अगस्त, 2024 का वेतन आहरण पर रोक लगायी गयी है।
इसी क्रम में सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होेने पर तहसीलदार-सदर, सोरांव, फूलपुर, हण्डिया, करछना, बारा, मेजा, कोरांव, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, अधिशाषी अभियंता प्रा0ख0 लो0नि0वि0, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता यांत्रिक सिंचाई, जिला उपायुक्त मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशाषी अभियंता जलकल नगर निगम, महाप्रबंधक जलकल जलसंस्थान, सचिव मण्डी समिति, खण्ड विकास अधिकारी-मेजा, करछना, माण्डा, धनुपूर, कोरांव, चाका, सोरांव, प्रतापपुर, कोरांव, हण्डिया, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पालिका-शंकरगढ, लालगोपालगंज, कोरांव, मऊआईमा, फूलपुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत-कोरांव, शंकरगढ़, कौड़िहार, प्रतापपुर, बहरिया, बहादुरपुर, जसरा, धनुपूर, कौंधियारा, करछना, माण्डा, होलागढ़, फूलपुर, उरूवा, सोरांव, चाका, हण्डिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी-जसरा, बहरिया, मऊआईमा एवं हण्डिया का माह अगस्त 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगायी गयी है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित आईजीआरएस पोर्टल पर अपेक्षित ध्यान न दिए जाने व शिकायतों के सर्वाधिक संख्या में डिफाल्टर संदर्भ पाये जाने पर सचिव, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण, सब रजिस्ट्रार सदर, अधिशाषी अभियंता विद्युत नोडल, अधिशाषी अभियंता जल निगम नगरीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, एआरएम रोडवेज, खण्ड विकास अधिकारी उरूवा, अपर नगर मजिस्टेªट तृतीय तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाये जाने व तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिला सूचनाधिकारी प्रयागराज कार्यालय द्वारा प्राप्त समाचार।