ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
भरतपुर, भरतपुर
विश्व हिन्दू परिषद रणजीत नगर प्रखंड की ओर से 60 वां स्थापना दिवस मनाया
विश्व हिन्दू परिषद रणजीत नगर प्रखंड की ओर से षष्टी पूर्ति महोत्सव मनाया गया। इस अवसर कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष के रूप में माननीय प्रान्त संघचालक श्री महेंद्र सिंह मग्गो, मुख्य अतिथि अलोक शर्मा डॉयरेक्टर टेक्नोलॉजी पार्क, मुख्य वक्ता अनिल भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि विभाग संघचालक भगीरथ सिंह, विहिप जिला अध्यक्ष लाखनसिंह पहलवान राजस्थान केसरी, विहिप जिला मंत्री श्री श्यामसुन्दर गुप्ता रहे । कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों एवं मुख्य वक्ता ने विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना, संघर्ष एवं उपलब्धियों के विषय में विस्तार से बताया।
और सभी को एक होकर हिन्दू समाज में जाग्रति लाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पधारे अन्य समाजसेवियों ने भी अपने अपने विचार रखे । इस अवसर पर प्रखंड पालक किशनसिंह होल्कर, प्रखंड संरक्षक राजा तनेजा, प्रखंड अध्यक्ष पंडित मोहनलाल शर्मा, मोहनलाल डेयरी वाले, मेवाराम अध्यापक, अमित फौजदार हिन्दू, विनोद मड़हरपुर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री सूरज पांचाल ने किया ।