अतिशेष शिक्षको की सूची एवम रिक्त स्थान की सूची में सुधार की मांग
धनंजय जोशी
पांढुरना
पांढुरना ब्लॉक की अतिशेष और रिक्त स्थान की सूची में भारी गड़बड़ी है ।जिसके कारण शिक्षक परेशान हो रहे है। सूची में ऐसे शिक्षक है जो मृत हो गए ,या उस शाला में पदस्थ नही है उनको भी उसी शाला में अतिशेष बताया गया है । कई शालाए ऐसी है जहा रिक्त पद है किंतु उसे दर्शाया नही गया है। तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर इंगले ने उच्च अधिकारियों से सुची में शीघ्र सुधार करने की मांग की है
मांग कर्ताओ मे तहसील अध्यक्ष शेशराव रेवतकर, नंदनवाड़ी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दुःखी,जिला सचिव रामगोपाल भोयर, ज्ञानेश्वर जिचकर,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा नंदिता धुर्वे,सविता कठने सुनील यावले,संजय डाबरे ,रामजी देशमुख,संजय आसरे,शंकर मसराम,प्रकाश खवस्केर,जनार्दन खवसे,प्रवक्ता आनंद ढोके,प्रवीण वहाने,आदि प्रमुख है