Advertisement

सुसनेर : बी०एम०ओ० ने जब से सिविल अस्पताल में पदभार ग्रहण किया है तब से डाक्टर बडने कि बजाए घटते गये आखिर क्या है वजह?

www.satyarath.com

दिनांक : 27.8.2024

दिन : मंगलवार  

सत्यार्थ न्यूज़ 

रिपोर्टर ,मनोज कुमार माली सुसनेर

• बी०एम०ओ० ने जब से सिविल अस्पताल में पदभार ग्रहण किया है तब से डाक्टर बडने कि बजाए घटते गये आखिर क्या है वजह।

www.satyarath.com

सुसनेर/ सिविल अस्पताल सुसनेर जो अस्पताल 50 बेड का सिविल अस्पताल है जहा पुर्व में बीएम ओ डाक्टर मनीष कुरील थे तब सुसनेर सिविल हॉस्पिटल में 14 से लेकर 15 डाक्टर उपलब्ध थे लेकिन कुछ समय से देखने को मिला है कि जब से सुसनेर सिविल अस्पताल के नए चिफ बीएम ओ डाक्टर राजीव बरसाना ने पदभार ग्रहण किया है जब से डाक्टर कि संख्या बढ़ने कि बजाए डाक्टर कि संख्या कम होती गई ओर व संख्या आज 4 रह गई जिन पर पूरे सिविल हॉस्पिटल की जवाबदारी है।

हम आपको बता दें कि यह तो इन बीएमो साहब से डाक्टरो को किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला या फिर ये बीएमओ महोदय उन डाक्टरों को नहीं समझ में आ पाये अगर इस बात कि जानकारी अगर निकालती हैं तो इस बात का खुलासा हो सकता है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!