• बी०एम०ओ० ने जब से सिविल अस्पताल में पदभार ग्रहण किया है तब से डाक्टर बडने कि बजाए घटते गये आखिर क्या है वजह।
सुसनेर/ सिविल अस्पताल सुसनेर जो अस्पताल 50 बेड का सिविल अस्पताल है जहा पुर्व में बीएम ओ डाक्टर मनीष कुरील थे तब सुसनेर सिविल हॉस्पिटल में 14 से लेकर 15 डाक्टर उपलब्ध थे लेकिन कुछ समय से देखने को मिला है कि जब से सुसनेर सिविल अस्पताल के नए चिफ बीएम ओ डाक्टर राजीव बरसाना ने पदभार ग्रहण किया है जब से डाक्टर कि संख्या बढ़ने कि बजाए डाक्टर कि संख्या कम होती गई ओर व संख्या आज 4 रह गई जिन पर पूरे सिविल हॉस्पिटल की जवाबदारी है।
हम आपको बता दें कि यह तो इन बीएमो साहब से डाक्टरो को किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला या फिर ये बीएमओ महोदय उन डाक्टरों को नहीं समझ में आ पाये अगर इस बात कि जानकारी अगर निकालती हैं तो इस बात का खुलासा हो सकता है
Leave a Reply