सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट ने एएसआई पर लगाया लोगों को भड़काने व व्यवस्थाएं बिगाड़ने का आरोप_
दूसरे पक्ष के लोगों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन_
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा जिले केबिजौलिया क्षेत्र स्थित शिव मंदिर तिलस्वा महादेव राजस्थान के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है।
यहां पर मंदिर में दी जाने वाली दान राशि हर पूर्णिमा पर दान पेटी से निकाली जाती है। कुछ समय से मंदिर ट्रस्ट की कार्यशाली को लेकर दूसरे पक्ष ने आरोप लगाए हैं।
तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बिजौलिया पुलिस के एक एएसआई पर लोगों को भड़का कर व्यवस्थाएं बिगाड़ने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन देकर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं एएसआई कास्या चौकी प्रभारी ने आरोपों का खंडन करते हुए उनकी साख बिगाड़ने को लेकर मानहानि का केस करने की बात कही है।
वही गांव के एक पक्ष ने मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की जांच को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में बताया है कि ट्रस्ट का संचालन कई वर्षों से विकास के क्षेत्र में काफी अच्छे तरीके से किया जाता रहा है। लेकिन 6 माह पहले से जब से कास्या चौकी प्रभारी पर ASI नरेश कुमार शर्मा की पोस्टिंग हुई है। तब से ही तिलस्वां ग्राम के कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों को ASI द्वारा ट्रस्ट के खिलाफ भड़काया जाता है। ट्रस्ट के कार्यों में व्यवधान पैदा किया जा रहा है।
लोगो का नेतृत्व ASI द्वारा ही किया जाता है। कुछ लोगों द्वारा उम्र-दराज ट्रस्ट पदाधिकारियों से गाली गलौज कर मजबूरन प्रस्ताव लेने को मजबूर किया जा रहा है। अपनी मनमानी शर्तों को ट्रस्ट के दैनिक रजिस्टर में अंकित करवाने के लिए ट्रस्ट को बाधित करता है।
तीर्थ स्थल पर भीड़ बढ़ने पर ट्रस्ट के द्वारा जाप्ते की मांग करने पर ASI द्वारा कोई जाप्ता नहीं भेजा जाता है। भीड़ में श्रद्धालुओं की चैन खींचना, महिलाओं के साथ अभ्रदता और वाहनों की चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ट्रस्ट द्वारा निजी स्तर पर व्यवस्था कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ता है।
तीर्थ स्थल पर रखे दान-पात्रों को भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर माह की पुर्णिमा पर खोला जाता है। लेकिन ASI शर्मा स्थानीय आपराधिक लोगों को इकट्ठा कर ट्रस्ट के खिलाफ भड़काता हैं। दान पात्र नहीं खोलने देता हैं। बीते 2 माह में 2 बार दान-पात्र खोले जाने की प्रक्रिया पर नाजायज मांगों का दबाव डालकर दान-पात्र नहीं खोलने दिया। पत्र में एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
वहीं इस मामले में एएसआई नरेश कुमार का कहना है कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। मेरा नाम बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
वहीं तिलस्वा महादेव मंदिर ट्रस्ट के कार्यों की जांच के लिए दूसरे पक्ष के ग्रामीण नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। लोगों के हाथों में ट्रस्ट सचिव मांगीलाल को हटाने की मांग की तख्तियां थी। ट्रस्ट द्वारा किये गए पिछले कार्यों की जांच कराने के स्लोगन लिखे हुए थे।
ज्ञापन देने आए शिवलाल ने बताया कि तिलस्वा महादेव मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ट्रस्ट में हर समाज के दो-दो योग्य व्यक्तियों को जोड़ा जाए। समस्त कार्यकारिणी के बारे में आम जन को जानकारी दी जानी चाहिए। पिछले 26 वर्षों से एक ही कार्यकारिणी की मनमानी से कार्य किया जा रहा हैl हम चाहते हैं कि नई कार्य समिति बनाई जाये और विकास कार्य में पारदर्शिता बरती जाए।