न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
75 परसेंट से अधिक परसेंट लाने के लिए चार माह से भटक रहे हैं स्कूली छात्र-छात्राएं अभी तक कोई राशि नहीं दी गई
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राओं में 75% से अधिक परसेंट लेकर आए जबकि मुख्यमंत्री योजना चल रही हैं तो स्कूली बच्चे बच्चियों को 4 में से इंतजार करते-करते आज मुख्यमंत्री के लिए जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए कलेक्टर साहब से कहा की सब 4 महीने हो गए हैं और हमारी 75 परसेंट से अधिक परसेंट हमारी आई हैं
तो हमारा नहीं तो ₹25000 आया और बाइक देने की भी घोषणा की थी वह भी अभी तक नहीं आई तो इसलिए आज गुना कलेक्ट्रेट में कलेक्टर साहब को विज्ञापन देते हुए कहा सर हम लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं तो हमारी मेहनत का लाभ हमको अभी तक नहीं मिला सब हमको लैपटॉप के लिए ₹25000 आना थी वह भी नहीं आए और ना ही स्कूटी नहीं मिली देखा जाए तो सभी स्कूलों के बच्चे बच्चियों ने 75 परसेंट से अधिक 90,98 परसेंट तक बच्चों लोगों ने मेहनत की तो इस मेहनत का बच्चों को लाभ दिया जाए न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका नामदेव से संपर्क करें 83 58 9440 72