श्रावस्ती जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व के साथ मनाया जा रहा है l श्रावस्ती पुलिस लाइन और जिले के सभी थानों सहित ग्रामीणों और प्रमुख स्थानों पर भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा अर्चना विधिपूर्वक की गई l
बीती रात पुलिस लाइन ,थाना कोतवाली भिनगा ,में विशेष पूजा में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा की गई l जिसके साथ बाहर से आए कई कलाकारों ने धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए l जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहर से लेकर गांवों तक उत्सव का माहौल बना रहा हैं l
श्रावस्ती के पुलिस लाइन भिन्गा में मंदिर को रंग बिरंगे लाईटिंग झालरों से खूबसूरत से सजाया गया है l और विधि विधान से पूजा अर्चना की l श्रावस्ती जनपद में बाल श्री कृष्ण के धुन में बाल कलाकारो ने धार्मिक आयोजन इस पर्व की महत्ता को और बढ़ाया l मान्यता के अनुसार लड्डू गोपाल की पूजा से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं l मनोकामनाएं पूरी होती हैं l जिले भर के सभी क्षेत्रों में भी थाना से लेकर ग्रामीणों के मंदिरों और धार्मिक मंदिरों में बाल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाल श्री कृष्ण को आगमन पर पूरी तरह से रंग बिरंगे लाइटिंग की रोशनी से खूबसूरत से सजाया गया है l जैसे लगे की मथुरा बिंद्राबन से बाल श्री कृष्ण आ रहे हैं l इस तरह थाना हरदत्ता नगर गारन्ट में, सिरसिया थाना, थाना, सोनवा,थाना ईकौना ,पुलिस लाइन सहित सभी मन्दिरों ग्रामीणों में भी बड़े धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व और गाजे बाजा डीजे के साथ निकाली गई झलकियां इस तरह सभी थानों में के पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही हैं l