• सुसनेर नगर में नगर भ्रमण के लिए निकले बाबा महाकाल जाने प्रजा जाकर हाल।
सुसनेर नगर में फूलों से सजी पालकी में निकले राजा धीराज बाबा महाकाल जाने प्रजा के हाल लोगों ने पलक फावडे बिछाकर किया भव्य स्वागत नगर सजा दुल्हन सा जिसमें आकर्षण का केंद्र रही झांकियां कोई राधा कृष्ण बना तो कोई शिव पार्वती तो कोई रावण विश्व हिंदू परिषद के द्वारा घोष के साथ राजा धीराज बाबा महाकाल की पालकी रही साथ अखाड़ा के द्वारा कर्तव्य दिखाते हुए नगर भ्रमण किया जिसमें लोगों के द्वारा फल, केले,पोहा, खिचड़ी, छाछ, आदि का वितरण किया गया और पूरे नगर में लोगों ने अपने-अपने सामाजिक तौर पर सामाजिक स्तर से अपने बैनर तले स्वागत किया बाबा की पालकी की प्रमुख मार्गो से होती हुई मेला ग्राउंड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची जहां पर बाबा महाकाल की महा आरती हुई इसके पश्चात चतुर्भुज दास पूर्व नगर अध्यक्ष के कल्याण जिन फैक्ट्री पर महाप्रसादी जिसमें लगभग 8 से 10000 लोगों के द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की विशेष तौर से प्रशासन रहा चौकन्ना हर गली मोहल्ले चौराहे भीड़ , बाढ़ वाले एरिया पर रखी गई नजर।