• अपने ही मकान की छत की दीवार के किनारे लटका मिला 60 वर्षीय व्यक्ति का शव।
सुसनेर नगर के जिला आगर मालवा सुसनेर थाने के क्षेत्र ग्राम मोडी में रविवार को एक व्यक्ति अपने ही घर की छत की दीवार किनारे मोहनलाल पिता पूरा लाल फंदे पर लटका मिला जिसकी जानकारी सुसनेर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर पीसी चौधरी, हेमंत सिसोदिया मौके पर पहुंचे और सूचना के बाद उज्जैनसे देहद्द टीम को मौके बुलाया गया टीम ने मौके का मोआईना व जांचकर व्यक्ति के शव को फंदे से उतरा सुसनेर शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर शव का पोस्टमार्टम किया गया और पुलिस में मृग कायम कर जांच शुरू की अभी फिलहाल मौत की स्पष्ट कारण नहीं हुआ कि मृतक आदमी ने आत्महत्या की या कोई अन्य वजह है फिलहाल पुलिस जांच के अनुसार ही पता चल पाएगा।