अमझेरा के अमका झमका मंदिर पहुंच जन्माष्टमी पर्व पर मुख्यमंत्री ने की पूजा अर्चना
अमझेरा – धार जिले की सरदारपुर तहसील के श्री कृष्ण भगवान से सम्बन्धित पौराणिक अमका झमका मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री कृष्ण पर्व जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। अमका झमका मंदिर का संबंध द्वापर युग से रहा है मंदिर परिसर में पहुंचकर
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सर्वप्रथम द्वापर युगीन कृष्ण रुकमणि हरण स्थल के दर्शन किए, वे हरण स्थल पर स्थापित रथ पर भी बैठे तत्पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अंबिका माता मंदिर में जाकर पूजा एवं आरती की एवं प्रदेश के सुखद भविष्य की कामना की। इसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में दर्शन करके पूजा अर्चना की मंदिर प्रांगण से बाहर निकलने पर उन्हे उपस्थित जनसमूह एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधे एवं अंबिका माता की प्रतिमा भेट की इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अमझेरा के प्राचीन राजराजेश्वर महादेव मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए हर हर महादेव के जयकारों के बीच जलाभिषेक किया उन्होंने मंदिर परिसर की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंशा की
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास श्रीमती सावित्री ठाकुर
, विधायक श्रीमती नीना वर्मा संभागुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, आईजी ग्रामीण श्री अनुराग, डीआईजी श्री निमिष अग्रवाल समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं विशाल जनसमूह उपस्थित था