• तहसील घाटमपुर में प्रथम आगमन पर सांसद चन्द्रशेखर आजाद का हुआ भव्य स्वागत।
कानपुर नगर। घाटमपुर तहसील के वीरपुर ग्राम पंचायत में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का हुआ भव्य स्वागत । भीम आर्मी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (काशीराम )से सांसद चन्द्रशेखर आजाद का घाटमपुर तहसील में प्रथम आगमन हुआ । भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। डॉ अंबेडकर पार्क बीरपुर में अरविंद कुमार बौद्ध (पूर्व जिला अध्यक्ष) युवा मोर्चा आजाद समाज पार्टी (काशीराम )कानपुर नगर भी कार्यक्रम में शामिल हुए । सांसद चन्द्रशेखर के आगमन कार्यक्रम के दौरान कौशल बाल्मिक, अमन जाटव, रामखिलावन , बुद्ध प्रकाश गौतम , श्याम जी भारतवंशी , दीपक पेंटर भीम आर्मी , मनोज पेंटर भीम आर्मी , विकास बाबा पेंटर भीम आर्मी , सबनेश कुमार , अमन कुशवाहा , अमित गौतम , प्रदीप गौतम , विशाल कुमार आदित्य , विमल गौतम , एवं अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे ।