डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल,पलवल में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
पलवल-25 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल में ‘कृष्ण जन्मोत्सव’ बहुत धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा राजवंशी जी ने अध्यापिकाओं के साथ मिलकर श्रीकृष्ण के बाल रूप ‘लड्डू गोपाल’ को चंदन लगाकर किया। उन्हें माखन व मिश्री का भोग भी लगाया । नन्हे- मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण व श्री राधाजी की पोशाकों में नजर आए। बच्चों ने एकल व सामूहिक नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। पहली व दूसरी कक्षा के छात्र – छात्राओं ने श्रीकृष्ण व सुदामा जी की मित्रता पर एक भव्य नाटक प्रस्तुत किया । छोटे – छोटे बच्चों ने मटकी फोड़कर इस कार्यक्रम की सुंदरता में चार चाँद लगा दिए। प्रधानाचार्या जी ने कहा – “ श्रीकृष्ण के जीवन चरित से हमें कठिनाइयों का सामना कर अपने कर्तव्य का पालन सीखना चाहिए । श्रीकृष्ण व सुदामा जी की मित्रता से हमें यही सीख लेनी चाहिए – मित्रता संसार में एक अनमोल उपहार है । इसमें कोई धनी – निर्धन , छोटा – बड़ा नहीं होता । यह निस्वार्थ प्रेम का भाव है। “ संपूर्ण विद्यालय ब्रज भूमि के रंग में रंगा नजर आया।