शक्ति सिंह रावत जी द्वारा कांग्रेस समर्थन में किया गया जनसभा का आयोजन
पलवल-25 अगस्त
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर को देखते हुये आज पलवल में पंजाबी धर्मशाला, कैम्प पलवल में डॉ शक्ति सिंह रावत जी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में पलवल की 36 बिरादरी की सरदारी एवं युवा शक्ति ने भाग लिया। जनसभा में उपस्थित जनों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु अपना बहुमूल्य समर्थन दिया और दलाल साहब को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। मंच का संचालन भाई रवि रावत जी द्वारा किया गया व कार्यक्रम में पहुंचने पर दलाल साहब का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस जनसभा में सैकड़ों की संख्या में युवाशक्ति और पलवल की क्रीम माने जाने वाले पुराने लोगों ने भी रवि रावत की अगुवाई में कांग्रेस में जोइनिंग की और कसम लेते हुए तन मन धन से श्री कर्ण दलाल को जिताने की बात कही ।