मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
व्यापारियों ने 6 घंटे जाम रखा NH _919 पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेट दिया Adg भी पहुंचे
ज्वेलर्स शोरूम मालिक की गोलिया मार्ग हत्या और लूट से आक्रोशित व्यापारी रविवार सुबह सोहना रेवाड़ी नेशनल हाईवे 919 पर धरने पर बैठ गए जिसमें अच्छे घंटे एग्जाम लग रहा तिजारा विधायक मेहनत बालक नाथ भी उनके साथ बैठ गए आईजी अनिल टैंक ने समझा इसकी लेकिन विधायक बोले कि तत्काल आरोपी पकड़ो गिरफ्तारी होने तक नहीं हटेंगे इसके बाद विधायक ज्वेलर्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने रेवाड़ी चले गए जहां से दोपहर करीब ढाई बजे वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ वापस धर्मस्थल पहुंचे यहां व्यापारियों से बातचीत कर पुलिस को 72 घंटे में गिरफ्तारी का वक्त दिया इसके बाद व्यापार डालने से उठ गए इस दौरान बाधित हाईवे के ट्रैफिक को भिवाड़ी मोड़ से टावर बैरियर से डायवर्ट रखा गया मामले की समस्या के मध्य नजर एडीजी crime nirdesh MN भी भिवाड़ी पहुंचे भिवाड़ी में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह सोलंकी नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे आदि मौजूद रहे