Advertisement

जब-जब अधर्मियों का शासन बढ़ता है तब तब परमात्मा इस संसार में अवतरित होते हैं पं देवकीनंदन शास्त्री

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश

जब-जब अधर्मियों का शासन बढ़ता है तब तब परमात्मा इस संसार में अवतरित होते हैं पं देवकीनंदन शास्त्री

 

बदनावर – पटेलिया समाज द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के चतुर्थ दिवस में व्यास पीठ से कहा की संसार में जब जब भी अधर्मियों का शासन बढ़ता है तब तब परमात्मा अनेक रूप लेकर अवतरित होते हैं दुष्टों का संहार करते हैं और धर्म की स्थापना करते हैं भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज इस संसार में गोमाता, ब्राह्मण, भक्त सज्जन एवम् संतों के लिए अवतरित हुए एवं इस संसार में मर्यादा में जीवन व्यतीत करके संसार को जीवन जीने हेतु मर्यादा सिखाई। व्यक्ति का जीवन श्री राम के जैसे मर्यादा में होना चाहिए , जीवन में सदैव त्याग सेवा और समर्पण का भाव हर एक प्राणी के अंदर सदा सर्वदा होना चाहिए धर्म के प्रति सदैव व्यक्ति को आगे रहना चाहिए ऊक्त बातें पंडित शास्त्री ने व्यासपीठ से कहीं आज चतुर्थ दिवस में सूर्यवंश का वर्णन विस्तार से किया गया जिसमें भगवान श्री राम का जन्म विद्या अध्ययन विवाह एवं वन गमन रावण मरण इत्यादि प्रसंग पर मार्मिक वर्णन सुनाए।हरिवंश का वर्णन सुनाया जिसमें आज वासुदेव एवं देवकी के आठ पुत्रों के जन्म का वर्णन जिसमें विशेष बलराम जी महाराज का जन्म एवं भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई कथा में कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में सभी भक्तजन पीले वस्त्र पहनकर के कथा सुनाने हेतु आए इसी के साथ मंदिर को फूल मालाओं के द्वारा विशेष सजाया गया ढोल धमाका एवं पटाखे एवं नृत्य के साथ वासुदेव बनाकर भगवान श्री कृष्ण को टोकरी में बिठाकर कथा पंडाल तक लाया गया नंद घर आनंद भयो थे जयकारों से समस्त पंडाल गूंज उठा महिला एवं पुरुषों ने जमकर नृत्य किया माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया कथा का वाचन मालवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य पंडित देवकीनंदन जी शास्त्री कानवन ( बीड़)के द्वारा किया जा रहा है कथा सुनने गांव एवं क्षेत्र से भक्तजन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं आज कथा के पंचम दिवस में गोवर्धन पूजन करके 56 भोग लगाया जाएगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!