सुरेंद्र कुमार शर्मा
कटनी
कटनी मुड़वारा स्टेशन के आउटर के पास पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से₹478000 के जेवर रात जप्त तक किए गए
आपको बता दें कि आये दिन ट्रेनों में हो रही चोरियों को लगाम लगाने के लिए कटनी जीआरपी थाना प्रभारी अरुण बहाने द्वारा काफी समय से सतर्कता बरर्तते हुए सतत प्रयास के बाद कटनी मुड़वारा स्टेशन के आउटर के पास पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से₹478000 के जेवर रात जप्त तक किए गए जिनमें सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया जिसमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया साथ ही एक आरोपी की रिमाइंड मिलने पर जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है